भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुजफ्फरनगर की बेटी और साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष/लावरिसो की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी के कामों से प्रभावित होकर आए दिन उनको जगह जगह सम्मानित किया जा रहा है जिसकी वह हकदार भी है शालू सैनी में जो जज्बा है इतना जज्बा किसी महिला में नही हैं क्रांतिकारी शालू सैनी अपना सब कुछ भूलकर समाज सेवा में जुट गई है उन्होंने वृद्ध आश्रम के लिए अपनी जमीन भी दान कर दी है और आए दिन लावारिसों के अंतिम संस्कार कर रही है जिसकी चर्चाएं जगह-जगह सुनने को मिल रही है जिसके चलते क्रांतिकारी शालू सैनी को धर्म गुरुओं का स्नेह व आशीर्वाद भी मिल रहा है वही आज धर्म योद्धा महाराज जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहा नंद सरस्वती ने डासना मंदिर में उनको सम्मानित किया और उनके कामों की तारीफ करते हुए लावारिस शवों के अंतिम संस्कार के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया व पूर्णतय सहयोग का आश्वासन भी दिया तो दूसरी ओर रूड़की में आयोजित अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन मे भी दूर दूर से आए धर्म गुरुओं ने क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा किए जा रहे अंतिम संस्कार की सेवा की सराहना करते हुए आशीर्वाद स्वरूप श्री राम की तस्वीर भेट कर सम्मानित किया जो की गर्व की बात हैं।