शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र में चार साल से फरार चल रहे छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना ने बताया कि 2020 में एक युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले में परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मामले में न्यायालय में सुनवाई चल रही थी, लेकिन आरोपी विशाल (पुत्र अमरपाल), जो ग्राम छछरोली, थाना ननौता, जिला सहारनपुर का निवासी है, कोर्ट के आदेश के बावजूद पेश नहीं हुआ। न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।