शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देश पर अवैध शराब तस्करों और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली। बुधवार को चेकिंग अभियान के दौरान झिंझाना पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम एसकुमार पुत्र तेल्लू निवासी ग्राम टोडा, थाना झिंझाना, जनपद शामली बताया। आरोपी के खिलाफ थाने में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में चौसाना चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सचिन कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार और कॉन्स्टेबल दीपक कुमार शामिल रहे। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।