शामली: भूमि विवाद सुलझा, नगर पंचायत के पक्ष में फैसला,

शामली । जिले के थानाभवन क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित चरथावल तिराहे पर करोड़ों की सरकारी भूमि का मामला आखि रकार नगर पंचायत के पक्ष में सुलझ गया है। यह भूमि करीब 40 वर्षों से विवाद का केंद्र बनी हुई थी, जिस पर स्थानीय व्यक्ति ने पट्टे के आधार पर अपना हक जताया था। पिछले सप्ताह अपर जिलाधिकारी न्यायालय ने नगर पंचायत के पक्ष में फैसला सुनाया।

इसके बाद गुरुवार को अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने पुलिस बल की सहायता से उक्त भूमि पर चारदीवारी निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाया। यह भूमि 800 गज के लगभग है और इस पर म्यूजिकल फाउंटेन, लाइटिंग, फव्वारा, सड़क, बेंच आदि सुविधाओं के साथ एक सुंदर पार्क का निर्माण किया जाएगा।हालांकि, नगर पंचायत और स्थानीय व्यक्ति के बीच इस भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस दौरान कुछ राजनीतिक रसूखदारों द्वारा भूमि को खरीदने की चर्चा भी होती रही।

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने कोर्ट में कड़ी पैरवी करते हुए सफलता प्राप्त की और नगर पंचायत को इस बहुमूल्य भूमि का अधिकार दिलाया।भूमि पर कब्जा सुनिश्चित करने के लिए इससे पहले भी नगर पंचायत की टीम ने प्रयास किया था, लेकिन विरोध के कारण निर्माण कार्य रोकना पड़ा था। इस बार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चारदीवारी निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ, जिससे भविष्य में इस भूमि का उपयोग नगर के विकास के लिए सुनिश्चित हो सके।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts