शामली। थानाभवन में कूड़े से खाद बनाकर नगर पंचायत सस्ते दर पर किसानों को मुहैया कराएगी। इसके लिए कस्बे में एमआएफ सेंटर बन कर तैयार हो गया है, जो अगले माह से काम करना शुरू कर देगा।इसके बन जाने से कूड़ा निस्तारण की समस्या का भी निदान हो जाएगा।डीएम रविंद्र सिंह ने सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को मौके पर एमआरएफ सेंटर का निर्माण कार्य पूर्ण मिला तथा एमआरएफ सेंटर के अंदर सभी मशीनें संचालित होती पाई गई। जिलाधिकारी ने वहां पर पिट कंपोस्टिंग का भी निरीक्षण किया, जिसका निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पाया गया। जिसके चलते जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अवशेष निर्माण कार्य को माह जून अंत तक पूर्ण करते हुए संचालित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी थाना भवन जितेंद्र राणा, सिंचाई विभाग के अवर अभियंता योगेश कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
नगर पंचायत की बढ़ेगी आय
नगर पंचायत की ओर से एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर बनाया गया है। यहां पर सूखे एवं गीले कूड़े को अलग-अलग किया जाएगा। मशीन से गीला व सूखे कचरे से कंपोस्ट खाद के लिए वहां बने गड्ढे में डाल दिया जाएगा। जबकि प्लास्टिक, लोहा, पीतल व अन्य सामग्री को कबाड़ी को बेच दिया जाएगा। इससे नगर पंचायत की आय बढ़ेगी।