थानाभवन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 1 किलो अवैध गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना के नेतृत्व में, जलालाबाद चौकी प्रभारी राकेश कुमार गौतम और टीम ने शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर जलालाबाद रेलवे फाटक गंगोह रोड के पास से आरोपित तस्कर नीटू पुत्र रतन निवासी ग्राम ढलावली, थाना गंगोह, सहारनपुर को पकड़ा।
आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने पूर्व में आरोपित के दो अन्य साथी नदीम और वकील को 50 किलो 300 ग्राम गांजा व घटना में प्रयुक्त सेंट्रो गाड़ी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में जलालाबाद चौकी प्रभारी राकेश कुमार गौतम, कॉस्टेबल संदीप कुमार और कॉस्टेबल शेखर सिंह शामिल थे।
4o