शामली जिले के थानाभवन में पुलिस ने पुराने मुकदमों में वांछित दो आरोपियों और एक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के आदेश पर क्षेत्र में वांछित वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसी अभियान के तहत, न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर, पुलिस ने सलीम और दिलशाद नामक दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इसके अलावा, कस्बा इंचार्ज सुशील कुमार और हैड कॉस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार ने चोरी के मामले में वाजिद नामक आरोपी को गिरफ्तार कर सफेद धातु की चांदी की चैन बरामद की। पुलिस ने इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक अशोक कुमार, हैड कॉस्टेबल अश्वनी, कॉस्टेबल मोहित कुमार और कॉस्टेबल अनुज कुमार भी शामिल रहे।