शामली , थानाभवन एसओजी टीम और थानाभवन पुलिस ने संयुक्त रूप से कस्बा जलालाबाद में हुई चोरी की घटना में वांछित 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। बदमाश के कब्जे से एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ है। यह घटना 24 नवम्बर को हुई थी, जब अज्ञात चोरों ने शाहिद पुत्र शब्बीर की सैटरिंग दुकान से गाटर और लोहे की चादर चोरी कर ली थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के आदेश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी टीम और थानाभवन पुलिस ने कार्रवाई की। गिरफ्तार बदमाश का नाम सद्दाम पुत्र नसीर उर्फ काला है, जो कि ग्राम खेड़ी करमू (कोतवाली शामली) का निवासी है। इससे पहले पुलिस ने सद्दाम के साथी आदिल को भी मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राकेश गौतम, संदीप कुमार, राहुल सिसोदिया, कुलदीप सिंह, हैड कॉस्टेबल ललित शर्मा, हरवेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, मोहम्मद शादाब, राममूर्ती तेजा, अनुज कुमार, रोहित कुमार और मनीष कुमार शामिल थे।