Search
Close this search box.

शामलीः वीरांगना अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने किया खंडित

झिंझाना। गांव बीबीपुर जलालाबाद के मजरे शिव नगर में गोगामेड़ी परिसर में निर्माणाधीन मंदिर में लगी वीरांगना अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा को बुधवार की रात शरारती तत्वों ने तोड़कर खंडित कर दिया।

गुस्साए लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया।

बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीणों ने वीरांगना अहिल्याबाई होलकर प्रतिमा को खंडित देखा तो आक्रोश फैल गया। सूचना पर थाना प्रभारी पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर लौट गए। लेकिन बाद में ग्रामीण महिलाओं ने कार्रवाई नहीं होने पर एतराज जताया। उन्होंने मौके पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक मूर्ति की स्थापना तथा आरोपी गिरफ्तार नहीं होता तब धरना जारी रहेगा। एसडीएम कैराना स्वप्निल यादव व सीओ अमरदीप मौर्य, थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के साथ गांव पहुंचे ओर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। अधिकारियों द्वारा खंडित प्रतिमा को गंगा में प्रवाहित कर फिर से दूसरी प्रतिमा रखवाने का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

तीन माह पूर्व कराई थी प्रतिमा की स्थापना।

गांव शिवनगर में गांव के बाहर गोगामेड़ी परिसर में पाल समाज द्वारा वीरांगना अहिल्याबाई होलकर के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। जिसमें निर्माणाधीन मंदिर में तीन माह पूर्व 31 मई को विधि विधान के साथ वीरांगना अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा की स्थापना कराई थी। जिसमें शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, ऊन ब्लाक प्रमुख रामपाल सिंह सहित नेतागण शामिल हुए थे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts