स्कूल के बच्चों के साथ साझा किया,अपने अनुभव फैक्ट्री का भ्रमण करा बच्चों का किया उत्साह वर्धन।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। अग्रवाल डुप्लेक्स के डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल द्वारा स्कूल के बच्चों के साथ साझा किया,अपने अनुभव और अपने फैक्ट्री का भ्रमण करा बच्चों का किया उत्साह वर्धन।

नगर के प्रसिद्ध डी गोयनका पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अग्रवाल डुप्लेक्स बोर्ड मिल में जाकर वहां पेपर बनने की तकनीक देखी। और उसके बारे में जानकारी ली इस दौरान छात्रों ने वहा पेपर के साथ साथ बॉयलर, और टरबाइन का भ्रमण कर बिजली बनने की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। फैक्ट्री की तकनीकी टीम ने बच्चों को पेपर बनाने की समस्त प्रक्रिया दिखाई और टेस्टिंग लेब व सभी मशीनों के बारे में विस्तार से समझाया।इस दौरान फैक्टरी के डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल ने सभी बच्चों व साथ आये शिक्षकों का स्वागत किया व सभी को सूक्ष्म जलपान कराया। इस दौरान बच्चों के साथ स्कूल के शिक्षक पूजा उपाध्याय, नितिन राठी, व सचिन गर्ग व फैक्ट्री के जनरल मैनेजर सतीश शुक्ला, व पल्प मिल मैनेजर प्रदीप श्रीवास्तव मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts