शौकत खान बने प्रदेश युवक कांग्रेस के सचिव, रामगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

अलवर, रामगढ़। रामगढ़ कस्बा निवासी शौकत खान को प्रदेश युवक कांग्रेस में प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति की खबर से क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। शौकत खान ने अपने प्रदेश सचिव बनने पर पूर्व विधायक साफिया जुबेर खान, प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली, राष्ट्रीय नेता भंवर जितेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे और पार्टी के हित में कार्य करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लेते हैं।

शौकत खान की नियुक्ति पर रामगढ़ और आसपास के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दूरसंचार माध्यम से बधाई दी। बधाई देने वालों में स्वर्गीय पूर्व विधायक जुबेर खान के सुपुत्र एवं कांग्रेस प्रत्याशी रहे आर्यन जुबेर खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनूप शर्मा उर्फ बबली, पंचायत समिति प्रधान नसरू खान, गोविंदगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री अजय भारद्वाज, रामहेत जाटव, जगदीश सोनी, जिला पार्षद प्रतिनिधि गोविंदगढ़, सेवानिवृत्त अध्यापक सरदार इंद्रजीत सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता कालू मनचंदा, दया किशन सैनी, भुनेश्वर साहू, रामू मेघवाल, कोमल जाटव, पूर्व सरपंच अलावड़ा अनिल जैन, विमल चंद जैन उर्फ डब्बू, गुरविंदर सिंह, हरजीत सिंह मुबारिकपुर, युवा नेता चिराग, आरिफ खान बरामदा, राशिद खान, शौकत खान, इमरान खान साहू सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि शौकत खान एक सक्रिय, युवा और ऊर्जावान नेता हैं, जिनकी संगठनात्मक क्षमता और जनता से जुड़ाव पार्टी के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उनकी नियुक्ति से रामगढ़ क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है और वे भविष्य में भी पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यरत रहेंगे। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि प्रदेश स्तर पर भी शौकत खान के नेतृत्व में युवाओं की आवाज को मजबूती से उठाया जाएगा।

शौकत खान ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे हमेशा पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे और कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने में पूरी तरह समर्पित रहेंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts