मुजफ्फरनगर में नेता मनोज सैनी के आह्वान पर शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी तहसील मार्केट स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए और वहां से इस्लामी आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए शिव चौक पहुंचे। वहां उन्होंने “जान के बदले जान, खून के बदले खून” जैसे नारे लगाए और पाकिस्तान के झंडे को जूते मारकर आग के हवाले किया। इस दौरान शिवसेना प्रदेश महासचिव डॉ. योगेंद्र शर्मा और मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में इस्लामी आतंकवादियों द्वारा हिंदू भाइयों का धर्म पूछकर कत्लेआम किया गया, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने सरकार से मांग की कि पाकिस्तान और पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के कैंपों पर तत्काल हमला किया जाए, साथ ही भारत में आतंकवादियों का समर्थन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि जातिवाद को बढ़ावा देने वाले नेताओं को यह समझना चाहिए कि कश्मीर में जाति पूछकर नहीं, बल्कि धर्म पूछकर हत्याएं की गईं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. योगेंद्र शर्मा, लोकेश सैनी, बिट्टू सिखेड़ा, पंकज भारद्वाज, राजेश कश्यप, जितेंद्र गोस्वामी, अमरीश त्यागी, आशीष शर्मा, गोपी वर्मा, चेतन देव विश्वकर्मा, डॉ. सचिन कुमार, विशाल सिंघल, अनुज भारद्वाज, संजय पुंडीर, नवनीत पुंडी, सुरेंद्र जी महाराज, अक्षय शर्मा, राजीव गर्ग, राजकुमार सैनी, राजू कुमार, भारत राजपूत, सूरज सिटी, शिवम पंडित, राहुल वाल्मीकि, सोनू गुप्ता आदि शामिल थे।

















