Search
Close this search box.

गोली मारकर किया घायल

बागपत।बिनौली गांव में गत दिन शाम लापता हुई होमगार्ड की पुत्री (7) की उसी के हिजाब (कपड़े) से गला घोंटकर हत्या कर दी। इससे गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।अख्तर अली पुत्र रशीद निवासी बिनौली पुलिस में होमगार्ड है जो बड़ौत में यूपी 112 पर चालक तैनात है। उसकी कक्षा 2 में पढ़ने वाली 7 वर्षीय पुत्री सिदरा मंगलवार की शाम अपने बड़े भाई सानिब के साथ गांव में स्थित बड़ी मस्जिद में पढ़ने गयी थी।

परिजनों ने बताया कि सानिब घर पर अकेला आया उसने बताया कि सिदरा उससे सिर में दर्द बताकर घर आने को कहकर वहॉ से चली आयी। जो रात्रि तक भी घर नही पहुची तो परिजनों ने रात भर उसे इधर उधर तलाश किया लेकिन कही कोई पता नही चल सका। बुधवार की सुबह होमगार्ड ने थाने पर अपनी पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई।

इसके बाद पुलिस ने मस्जिद व बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन छात्रा का कही कोई सुराग नही लगा। दोपहर को बिनौली थाने से करीब 150 मीटर की दूरी पर स्थित एक गली में बच्चे खेल रहे थे तो उन्होंने वहॉ जैन परिवार के बंद गेट पर एक बच्ची के शव को पड़ा देखा।सूचना पर पहुची थाना पुलिस ने जांच की तो बच्ची की उसी के हिजाब(काले कपड़े) से गला घोंटकर हत्या कर रखी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवाया। छात्रा की मौत से पिता अख्तर अली, मां मोहसिना, भाई सानिब सहित परिवार के लोगों का रोते रोते बुरा हाल हो गया। मोहल्ले के लोग व महिलाएं उन्हें ढांढस बंधा रहे थे। घटना के संबंध में थाने पर अभी तहरीर नही दी गयी है।

गंगोह में तीतरों मार्ग पर शामली बस स्टैंड के समीप अधेड़ व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष है, जिसकी शिनाख्त नही हो सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।

पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। अधेड़ की मौत सड़क हादसे में हुई है या फिर मौत का कोई अन्य कारण रहा है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।नकुड़ में बाइक सवार दो हमलावरों ने गांव छापुर निवासी एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी। गोली युवक के पैर में आरपार हो गई। घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

घायल युवक सूरज पुत्र प्रवीण कुमार निवासी गांव छापुर ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब पौने नौ बजे उसके पास एक परिचित का फोन आया। कहा कि उसकी बाइक मे पेट्रोल खत्म हो गया है। जैसे ही वह पेट्रोल लेकर नकुड़-गंगोह रोड पर गांव के अड्डे पर पहुंचा तो वहां मौजूद बाइक सवार दो हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा तो एक गोली पैर में लग गई और वह गिर गया। इस दौरान दोनों आरोपी अंबेहटा की ओर फरार हो गये। परिजन घायल को सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सीओ एसएन वैभव पांडेय ने सीएचसी पहुंचकर घायल युवक से जानकारी ली। सीओ ने बताया कि पुलिस टीम जांच कर कर रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।

 

 

 

 

Data sorce

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts