भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुजफ्फरनगर। प्राचीन सिद्धपीठ श्री शिव मंदिर, अलमासपुर चौक जानसठ रोड पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा की अमृत वर्षा में भगवान वामन अवतार व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई। कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर श्रोताओं ने श्रीकृष्ण के भजनों पर झूमकर नृत्य किया। मानस प्रवर कथा व्यास जितेन्द्र मिश्रा ने श्रीमुख से श्रीमदभागवत कथा की अमृत वर्षा की।
विगत नौ जून, रविवार से प्रारंभ होकर आगामी पंद्रह जून, शनिवार तक प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम छः बजे तक श्रीमदभागवत कथा का श्रवण पंडित जितेन्द्र मिश्रा द्वारा कराया जा रहा है। आज की कथा का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया। कथा का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कथा व्यास जितेन्द्र मिश्रा को व्यास पीठ पर आसीन कराया। पंडित जितेन्द्र मिश्रा को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कथा के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी व भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी को कथा के आयोजन समिति ने माला व पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की अमृत वर्षा सुनकर सभी को अपने जीवन में धारण करना चाहिए। विशेषकर माता, बहनों व बच्चों को अपने धर्म के प्रति जागरूक रहकर वेद,पुराण व धर्मशास्त्र का अध्ययन करते रहना चाहिए। सनातन धर्म व संस्कृति को जानना बेहद जरूरी है। बच्चों को संस्कृत भाषा का ज्ञान अर्जित करना चाहिए, ताकि अपने धर्मशास्त्रो का अध्ययन करने में आसानी होगी। अपने देश, धर्म व समाज के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और अपना योगदान देना चाहिए। आज की कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की लीला का आयोजन किया गया, जिसमें श्रोताओं ने श्रीकृष्ण के भजनों पर खूब नृत्य किया। कथा में पंडित अरुण मिश्रा, यश मिश्रा, पंडित सभा शंकर मिश्रा, विजय मिश्रा, मोहित मिश्रा, राहुल मिश्रा, पंडित देवेन्द्र मिश्रा, चरण सिंह, गीता ठाकुर, आशीष, अरविंद, रविन्द्र, सुकर्म पाल प्रधान, शालू सैनी आदि मौजूद रहे।