सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान,

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने वर्ष 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने का ऐलान किया है। यह घोषणा उन्होंने हाल ही में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘संविधान बचाओ रैली’ के बाद की। बलकौर सिंह ने कहा कि वह अपने बेटे को न्याय दिलाने और उसके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए राजनीति में कदम रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से वह लगातार न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन की निष्क्रियता के चलते अब उन्हें खुद मैदान में उतरने की जरूरत महसूस हो रही है। बलकौर सिंह ने यह भी साफ किया कि वह जिस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, उसका ऐलान जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ उनके बेटे की नहीं, बल्कि हर उस परिवार की है जिसे इंसाफ नहीं मिल रहा। बलकौर सिंह पहले भी कई बार मंचों से बेटे को इंसाफ दिलाने की मांग उठा चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने राजनीति के जरिए अपनी बात जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। उनकी यह घोषणा पंजाब की राजनीति में एक नई चर्चा को जन्म दे रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts