Search
Close this search box.

जालौन में नकली खाद की बड़ी खेप पकड़ी, एसओजी और कृषि विभाग ने की छापेमारी, 10 गिरफ्तार

जालौन जिले में एसओजी और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने नकली खाद की बड़ी खेप का पर्दाफाश किया है। इस छापेमारी में कृषि अधिकारी और एसओजी टीम ने कई खाद भंडारण गोदामों पर कार्रवाई की, जिसमें भारी मात्रा में नकली DAP खाद की बोरियां बरामद हुईं।

कृषि विभाग और एसओजी की टीम ने डीएम राजेश कुमार पांडेय और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के आदेश पर गुप्त तरीके से यह छापेमारी की। इस दौरान 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 2 आरोपी मौके से फरार हो गए। टीम ने 1001 बोरी नकली खाद, 3000 खाली बोरी, पैकिंग मशीन और अन्य उपकरण जब्त किए। आरोपियों ने जिप्सम का इस्तेमाल करके नकली खाद तैयार की थी और इफको कंपनी के बैग का उपयोग कर इसे असली खाद के रूप में बेचने की कोशिश की थी।

नकली खाद की कीमत करीब 16 लाख रुपये है। इस छापेमारी के बाद कृषि विभाग और एसओजी ने इन गोदामों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई जालौन जिले के नदीगांव और उरई सहित कई इलाकों में की गई थी। इस सफलता के बाद कृषि विभाग और एसओजी टीम को पुरस्कार से नवाजा गया है।जालौन एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह कार्रवाई खाद की गुणवत्ता और किसानों के हित में की गई थी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts