हर माह दो बार होगा समाधान दिवस: डीएम ने जारी किया वार्षिक शेड्यूल, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

सहारनपुर। जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने और शासन की मंशा के अनुरूप प्रभावी जनसुनवाई को साकार रूप देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने हर माह के पहले और तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह आयोजन जिले की विभिन्न तहसीलों में बारी-बारी से किया जाएगा।

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने इसका विस्तृत वार्षिक कार्यक्रम जारी कर दिया है और सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें। डीएम ने कहा कि समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए।

कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। यदि किसी कारणवश तय तिथि को अवकाश होता है, तो समाधान दिवस अगले कार्य दिवस पर आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी स्वयं समाधान दिवस की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts