Search
Close this search box.

कहीं खोदाई कर छोड़ी सड़क, कहीं बिछाई अधूरी पाइपलाइन

रामपुर। बढ़ती गर्मी में जिला अस्पताल में बीपी और शुगर के मरीज भी बढ़े हैं। वहीं उल्टी, दस्त और बुखार के मरीज भी लगातार आ रहे हैं। बुधवार सुबह करीब नौ बजे से मरीजों का आना शुरू हो गया था।

इसके बाद साढ़े 10 बजे तक चिकित्सक बैठे और फिर मरीजों ने कतार लगाकर खुद का चेकअप कराया। इस दौरान उल्टी, दस्त और बुखार के मरीज अधिक रहे हैं। इसके साथ ही बीपी और शुगर के मरीज अचानक से बढ़ गए हैं। तापमान में नरमी आने के बाद तपिश काफी कम हो गई और दिन-रात के मौसम में अंतर आने लगा है। जिससे इसके मरीजों को दिक्कत शुरू हो गई है। इस अवसर पर करीब 800 की ओपीडी हुई है। इसको लेकर चिकित्सक डॉ. दशरथ सिंह का कहना है कि मौसम में बीपी और शुगर के मरीज नियमित अपनी दवाएं लेते हैं। बताया कि नियमित दवाएं लेने से यह समस्या नहीं आएगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts