भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
आगरा। बाह के समाजसेवियों ने राजकुमार चाहर फतेहपुर सीकरी सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा को लिखित ज्ञापन देते हुए बाह में बाबा साहब की नई प्रतिमा लगवाए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भदरौली समाजसेवी भाजपा नेता व पूर्व जिला सचिव वि0स0 प्रभारी बाह जितेंद्र कुमार पिप्पल ने फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर को एक लिखित ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि नगर पालिका परिसर बाह के पास स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा लगी हुई है।प्रतिमा काफी जर्जर हो चुकी है।कस्बे की सडक ऊंची हो गई है।और जिस प्रांगण में बाबा साहब की प्रतिमा लगी है वह पार्क सड़क से नीचे हो गया है।जिससे बरसात के दिनों में जल भराव की स्थिति हो जाती है। जिससे बाबा साहब के करोड़ों अनुयाई आहत हैं। पार्क का सौंदर्यीकरण कराते हुए पार्क में नई प्रतिमा लगवाये जाने की मांग की है।मांग करने वालों में भाजपा नेता नितिन वर्मा,प्रवेश भारद्वाज,हाकिम सिंह,अशोक सेवरिया,सोमेश,जसराम बाबू, बृजेश कुमार व्यास आर्यन सिंह पिप्पल,ओमप्रकाश,एडoसोनू ,श्री कृष्ण चौरसिया बंटू ,पप्पू बाल्मिक,दीपक माहेश्वरी,अर्जुन सिंह जाटव,प्रवेश वर्मा मिथिलेश पिप्पल नीलम आजाद आदि लोग मौजूद रहे।