साउथ कोरिया के राष्ट्रपति,गिरफ्तार हो सकते हैं

दक्षिण कोरिया के निलंबित राष्ट्रपति यून सुक येओल की देश में मार्शल लॉ लगाने के बाद से ही मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं. पहले उनके खिलाफ महाभियोग चलाया गया. जिसके बाद उन्हें राष्ट्रपति पद से निलंबित कर दिया गया. अब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची है. राष्ट्रपति के घर के बाहर भारी भीड़ होने से पुलिस घर में दाखिल नहीं हो पाई है.गिरफ्तार करने पहुंची टीम से यून सुक योल के सुरक्षाकर्मी भिड़ गए. अभी तक यून सुक योल की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. हालांकि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है, ऐसा माना जा रहा है कि भी उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.यून सुक येओल की गिरफ्तारी करने से पहले पुलिस पूरे इंतजाम किए हुए थे, सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाके में 3,000 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा कई बड़े अधिकारी भी इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं.

कोरिया में पहली बार राष्ट्रपति के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट

दक्षिण कोरिया में किसी मौजूदा राष्ट्रपति के लिए जारी किया गया यह पहला गिरफ्तारी वारंट है. मीडिया की माने तो ऐसा इसके पहले कभी नहीं हुआ है. राष्ट्रपति यून सुक येओल के घर के बाहर प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जमा है. समर्थक यून सुक येओल के समर्थन में नारेबाजी कर रही हैं.

यून सुक येओल के समर्थन में भीड़ जमा

यून सुक येओल की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही प्रदर्शनकारी सुबह-सुबह उनके घर के पास एकत्र हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यहां सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हैं,जो अपने नेता की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा जब पुलिस अधिकारी घर के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें वहां मौजूद भीड़ ने रोक दिया.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts