भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। दलबल के साथ सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी पूर्व सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने कचहरी परिसर में पहुँच कर किया नामांकन पत्र दाखिल।जनपद मुजफ्फरनगर के महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय से सपा एवं कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र सिंह मलिक के द्वारा मंगलवार को कचहरी परिसर में दलबल के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया जहां पर उनके साथ पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व ज़िला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एवं कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। जहां पर मीडिया से वार्ता करते हुए हरेंद्र मलिक ने कहा कि मेरे प्रस्तावक जो भी कहेंगे मैं वही करूंगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार आई है तभी से देश में किसान मजदूर व्यापारी परेशान है और इस बार जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। जनता भरपूर प्यार दे रही है।