अलवर जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस की निष्क्रियता को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। अरावली विहार थाना क्षेत्र स्थित दो मकानों में बीती रात चोरी की वारदातों के बावजूद पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची। इससे नाराज़ पीड़ित परिवारों और मौहल्लेवासियों ने सोमवार को भिवाड़ी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित सुभाष चंद, जो कि अरावली विहार सोसाइटी के मकान संख्या 8/49 में रहते हैं, ने बताया कि रात करीब दो से ढाई बजे के बीच अज्ञात चोरों ने उनके घर के तीन दरवाजों के ताले तोड़ डाले। इतना ही नहीं, चोरों ने ग्रिल को भी क्षतिग्रस्त किया और करीब साठ हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए। सुभाष चंद ने यह भी बताया कि चोरों ने वारदात से पहले आसपास के अन्य मकानों के दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया था, जिससे कोई बाहर न निकल सके। इससे यह साफ होता है कि चोरी की योजना पहले से बनाई गई थी।
इसी क्षेत्र के मकान संख्या 8/280 में भी चोरी की कोशिश की गई। चोरों ने इस सूने मकान के ताले तोड़ दिए, हालांकि मकान मालिक बाहर रहने के कारण उन्हें नुकसान का पूरा ब्यौरा अभी नहीं मिल पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन कई घंटे तक कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे मोहल्ले में दहशत और नाराजगी दोनों फैली हुई है।
चोरी की इन घटनाओं के बाद लोगों ने पुलिस की लापरवाही को लेकर सवाल उठाए हैं। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने यह मांग की कि संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए और क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त को बढ़ाया जाए। देर रात घरों में हो रही चोरी की वारदातों ने लोगों की नींदें उड़ा दी हैं और वे अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
पुलिस ने बाद में मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन स्थानीय लोगों का विश्वास पुलिस पर से डगमगाने लगा है। उनका कहना है कि जब सूचना देने के बाद भी पुलिस समय पर नहीं आती, तो ऐसे में अपराधियों के हौसले और बढ़ते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे आगे और बड़ा आंदोलन करेंगे।

















