थाना भवन के प्राथमिक विद्यालय में हेल्पलाइन और योजनाओं पर विशेष जागरूकता बैठक

शामली, थाना भवन क्षेत्र के गांव हरड फतेहपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय मे महिला सशक्तीकरण के तहत विशेष बैठक आयोजित की गई। इस दौरान महिला पुलिस कर्मी राजेश सैनी व अनु यादव ने महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। महिला सिपाहियों ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1076, 1090, 1098, 181, 102, 108 और 112 के साथ साइबर क्राइम योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गई। इन योजनाओं के लाभों और आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया, ताकि अधिक से अधिक महिलाऐ इनका लाभ उठा सकें।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में सतर्क रहने का संदेश दिया गया। बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सीखने और डिजिटल माध्यमों सुरक्षित उपयोग करने के लिए प्रेरित हेल्पलाइन 1930 के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ये नंबर संकट के समय महिलाओं और बच्चों को तुरंत सहायता प्रदान करते हैं। साथ ही साइबर अपराधों से निपटने और उनकी रिपोर्ट करने के तरीके भी बताए गए। महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा करते हुए, कन्या सुमंगला योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना और सखी रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष जैसी योजनाओं की जानकारी से अवगत किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts