मुजफ्फरनगर में आगामी कांवड़ यात्रा को सुरक्षित, सकुशल और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को जिला पंचायत सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने की। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक (यातायात) अतुल कुमार चौबे, पुलिस अधीक्षक (अपराध) इन्दु सिद्धार्थ, नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव सहित अनेक प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में यात्रा की अब तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए पूर्व की घटनाओं से सीख लेकर आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कांवड़ मार्गों पर पार्किंग, रूट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल, स्ट्रीट लाइटिंग, चिकित्सा शिविर व एम्बुलेंस व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। प्रत्येक थानाक्षेत्र में नियमित पीस कमेटी बैठकें, संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन निगरानी, मिश्रित आबादी में गश्त और सोशल मीडिया पर सतर्कता की बात कही गई। डीजे संचालन नियमों, अग्निशमन उपकरणों की स्थिति, पुलिस रिस्पांस टाइम को कम करने और सभी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा कांवड़ मार्गों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।

















