मुजफ्फरनगर में लगातार बढ़ती गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हीट वेव जानलेवा हो सकती है, इसलिए अत्यधिक आवश्यक कार्य होने पर ही तेज धूप में घर से बाहर निकलें। बाहर जाते समय छाता, टोपी, धूप का चश्मा, सूती व हल्के रंग के पसीना सोखने वाले वस्त्र पहनें। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने बताया कि दोपहर का समय सबसे अधिक नुकसानदायक होता है, ऐसे में यथासंभव घर की निचली मंजिल पर ही रहें। तंग, गहरे रंग के कपड़ों और बासी अथवा संक्रमित भोजन से परहेज करें। उन्होंने कहा कि गर्मी में शरीर की कार्यप्रणाली प्रभावित होती है जिससे जान का खतरा रहता है। सभी लोगों को अधिक मात्रा में पानी पीने की सलाह दी गई है। सभी स्कूल, कॉलेज व सरकारी कार्यालयों में प्राथमिक चिकित्सा किट उपलब्ध कराई जा चुकी है। यदि कहीं किट नहीं पाई जाती है तो उसके लिए संबंधित विभागाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। गर्भवती महिलाओं, बच्चों और पालतू जानवरों की विशेष देखभाल की जाए। यात्रा के दौरान पानी साथ रखना जरूरी बताया गया है और चेताया गया है कि किसी को भी बंद या खड़ी गाड़ी में अकेला न छोड़ें।

















