जी.डी. गोयनका स्कूल मुजफ्फरनगर में “जनजागरूकता अभियान 2.0” के तहत नये आपराधिक कानूनों और महिला सुरक्षा पर विशेष सत्र आयोजित

मुजफ्फरनगर। जी.डी. गोयनका स्कूल, मुजफ्फरनगर में आयोजित इंटर कॉलेज क्लोजिंग सेरेमनी कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को “जनजागरूकता अभियान 2.0” के अंतर्गत हाल ही में लागू हुए नये आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA), 2023 — की प्रमुख विशेषताओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि ये कानून देश की न्याय व्यवस्था में ऐतिहासिक परिवर्तन लाते हुए नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा, न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता और पुलिस-जनता के बीच भरोसे को मजबूत बनाने में सहायक होंगे।

इन्दु सिद्धार्थ ने विद्यार्थियों से कहा कि कानून की जानकारी केवल कानूनी पेशे से जुड़े लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है। उन्होंने समझाया कि इन नये प्रावधानों के तहत अपराधों की जांच और न्याय की प्रक्रिया अब और अधिक पारदर्शी, तीव्र तथा पीड़ित-केंद्रित होगी। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से देश के जिम्मेदार नागरिक बनकर कानून के पालन और दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने “मिशन शक्ति फेज-5.0” के तहत महिला सुरक्षा और आत्मनिर्भरता पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों — 1090 (महिला शक्ति हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा) और 1930 (साइबर हेल्पलाइन) — की जानकारी देते हुए उन्हें अपने मोबाइल में सेव करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इन नंबरों पर त्वरित सहायता के लिए 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है।

साइबर अपराधों से बचाव पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए इन्दु सिद्धार्थ ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि अज्ञात लिंक, ईमेल या कॉल के माध्यम से किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और सोशल मीडिया पर गोपनीयता सेटिंग्स को हमेशा सुरक्षित रखें। किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करने की सलाह दी गई। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों के मोबाइल में साइबर हेल्पलाइन नंबर सेव कराया।

कार्यक्रम के दौरान नये कानूनों, महिला अधिकारों और साइबर सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और जागरूकता का परिचय दिया। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय में आयोजित अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को भी पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर लगभग 800 विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने पुलिस अधीक्षक अपराध के प्रेरक संबोधन की सराहना की और नये कानूनों, महिला सुरक्षा व साइबर जागरूकता के प्रति सतर्क रहने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम विद्यालय में जागरूकता, सुरक्षा और नागरिक जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करने वाला साबित हुआ।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts