अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र में प्रतापगढ़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। नरहट गांव निवासी मोहन सिंह अपने पिता राम सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्रतापगढ़ की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे थानागाजी-प्रतापगढ़ मार्ग पर पहुंचे, सामने से आ रही एक पिकअप ने तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए पहले सड़क किनारे एक पेड़ को टक्कर मार दी। इसके बाद पिकअप चालक ने वाहन को संभालने के बजाय और तेज रफ्तार में आगे बढ़ाते हुए मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप चालक शराब के नशे में धुत था और वाहन पर उसका नियंत्रण पूरी तरह से खत्म हो चुका था। टक्कर इतनी भीषण थी कि राम सिंह और मोहन सिंह दोनों सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण राम सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, मोहन सिंह की हालत नाजुक बनी हुई थी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। कुछ ही देर में सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और थानागाजी-प्रतापगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। गुस्साए ग्रामीणों का कहना था कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने सड़क पर ब्रेकर बनाने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।
प्रतापगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ। ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस आश्वासन नहीं दिया जाएगा, तब तक सड़क जाम नहीं खोला जाएगा। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, राम सिंह की मौत से उनके गांव नरहट में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों में इस हादसे को लेकर गहरा आक्रोश बना हुआ है।

















