मुज़फ्फ़रनगर। समाजवादी पार्टी की पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र की एसआईआर अभियान समीक्षा बैठक सिसौना रोड बागोवली स्थित वेंकट हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने की, जबकि संचालन निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी संजीव आर्य और सपा नेता साबिर हसन ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के एसआईआर अभियान प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर भुवन जोशी रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एसआईआर अभियान के तहत निर्वाचन आयोग और भाजपा द्वारा वोट चोरी की साजिश रची जा रही है, जिससे प्रत्येक सपा कार्यकर्ता और जिम्मेदार साथी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर और उसके बाद भी जब तक सभी पात्र मतदाताओं की वोट पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो जाती, तब तक अभियान की हर गतिविधि पर नजर बनाए रखना जरूरी है।
सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि यह समय बेहद संवेदनशील है और लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिशों का डटकर मुकाबला करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर तक सजग रहें और किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना तुरंत पार्टी नेतृत्व तक पहुंचाएं।
बैठक को सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, प्रदेश सचिव विनय पाल, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जसवीर बाल्मीकि, सपा नेता साजिद हसन, सत्यवीर त्यागी और सपा नेत्री पूजा अंबेडकर सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने अब तक अभियान में लगे कार्यकर्ताओं की मेहनत और जागरूकता की सराहना की तथा अंतिम चरण तक पूरी मजबूती से जुटे रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पीडीए समाज की एक-एक वोट की सुरक्षा के लिए संगठन को एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।
बैठक में सपा नेता सतीश गुर्जर, धर्मेंद्र नीटू, डॉक्टर इसरार अल्वी, इमलाक प्रधान, मुस्तकीम प्रधान, लोकेंद्र कुमार, बालेंद्र मौर्य, डॉक्टर नरेंद्र सैनी, दर्शन सिंह धनगर, सपा नेत्री दीप्ति पाल, अंकित शर्मा, इश्तकार सभासद, अफजाल अहमद, मुजस्सिम, अकरम अंसारी, विनोद पाल, हरिओम शर्मा, वंशराज चौहान, अजलेश त्यागी, आलम रथेड़ी, तय्यब अली, शहजाद मलिक, डॉक्टर प्रमोद पाल, इनाम रंगरेज, उवैस प्रधान, अनुज कुमार, आसिफ अल्वी, इरफान मलिक, चन्दकिरण, विनय प्रताप, परवेज आलम एडवोकेट, अरविंद शर्मा, जगपाल सिंह, दिलशाद प्रधान, वकार आलम, इमरान अली, सत्यपाल सिंह पाल सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से एसआईआर अभियान को और तेज करने तथा हर स्तर पर निगरानी रखने का निर्णय लिया गया।

















