मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी द्वारा एसआईआर समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन सदर विधानसभा क्षेत्र में रुड़की रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा और महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी के नेतृत्व में हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने की, जबकि संचालन सपा नेता मास्टर अल्ताफ मशल ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय महासचिव एवं मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक रहे। एसआईआर अभियान के प्रभारी एवं सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. भुवन जोशी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा चलाया जा रहा एसआईआर अभियान देश के मतदाताओं के लिए पीड़ा का कारण बन रहा है। उन्होंने कहा कि पीडीए वर्ग के मतदाताओं के वोट काटने की साजिश रची जा रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी किसी भी पात्र मतदाता के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
हरेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी का मकसद हर पात्र मतदाता के वोट को सुरक्षित रखना है और इसके लिए कार्यकर्ता हर संघर्ष के लिए तैयार हैं। प्रो. भुवन जोशी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी मतदाता सूची जरूरी है, लेकिन एसआईआर के नाम पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट और राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि जो मतदाता सही तरीके से फॉर्म ए और बी कैटेगरी में शामिल हैं, उन्हें कागजात पेश करने के लिए नोटिस नहीं दिया जा सकता। यदि किसी मतदाता को गलत तरीके से नोटिस देकर परेशान किया गया, तो समाजवादी पार्टी उसके साथ खड़ी होकर कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी एक जाति या धर्म की नहीं, बल्कि हर उत्पीड़ित व्यक्ति की है।
महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी, सपा नेता साजिद हसन, सोमपाल सिंह कोरी और डॉ. अविनाश कपिल ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और सामाजिक संगठनों के नेताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता के असली मुद्दों—शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, नौकरी, आरक्षण और संविधान के तहत न्याय—से ध्यान भटकाने के लिए एसआईआर जैसे मुद्दों को हवा दे रही है।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, वसी अंसारी एडवोकेट, असद पाशा, वाजिद मलिक, शाहिद आलम, सुंदर सिंह, शहजाद चीकू, नदीम खान, अब्दुल सत्तार मंसूरी, हसीब राणा सहित अनेक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे। बैठक में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे और मतदाता अधिकारों की रक्षा के संकल्प को दोहराया गया।

















