Search
Close this search box.

ऊधम सिंह नगर: डेमो में टियर गैस गन के बैरल में फटा सेल, बाल-बाल बचे एसएसपी

रुद्रपुर। पुलिस लाइन में डीआईजी के निरीक्षण में टियर गैस गन डेमो के दौरान सेल गन के बैरल में ही फट गया। हादसे में टिन गैस गन पकड़े एसएसपी और आरआई जख्मी हो गए। इससे वहां पर खलबली मच गई।
आनन फानन में दोनों का निजी अस्पताल प्राथमिक इलाज कराया गया। हादसे में एसएसपी के हाथ में सूजन आई है। एसएसपी ने इसे छोटा हादसा बताया है।
बुधवार सुबह करीब सवा 11 बजे पुलिस लाइन में डीआईजी योगेंद्र रावत निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने डेमो के लिए टियर गैस गन को हाथ में पकड़ा था। आरआई मनीष शर्मा ने गन में सेल डाला था।
सेल डालने के बाद ट्रिगर दबने पर अचानक सेल बैरल में ही फट गया जिससे गन दूर जा गिरी और एसएसपी झटका लगाने से गिर गए। इस दौरान बैरल से निकले बारूद से आरआई शर्मा का हाथ झुलस गया, वहीं एसएसपी का हाथ भी जख्मी हो गया। इसके साथ ही गन के झटके से पेट में भी चोट आई है।
अचानक हुई घटना से पुलिसकर्मी सकते में आ गए। एसएसपी और आरआई को इलाज के लिए तत्काल किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया और प्राथमिक इलाज के बाद उनको छुट्टी दे दी गई।
दोनों के हाथ का एक्सरे भी कराया गया जो सामान्य पाया गया। एसएसपी टीसी ने बताया कि टियर गैस गन में सैल डालने के बाद वह गन की बैरल में फट गया था। पहली बार गन के बैरल में सेल को फटता देखा है। यह छोटा हादसा है। उनको और आरआई को गंभीर चोट नहीं है।
पुराना होने की वजह से सेल के फटने का अंदेशा
रुद्रपुर। पुलिस लाइन में टियर गैस गन के बैरल में सेल के फटना पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना रहा। बताया जा रहा है कि गन में जो सेल डाला गया वो पुराना रहा होगा। इसी वजह से सेल बैरल में ही फट गया। गन को पकड़े एसएसपी और पास मौजूद आरआई जख्मी हो गए। एसएसपी ने इस घटना से सीखने की बात कही है। संवाद

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts