उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी और बढ़ती हीटवेव के बीच मुजफ्फरनगर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी चिलचिलाती धूप में भी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री संजय सिंह ने 27 मई 2025 को ट्रैफिक कर्मियों को विशेष राहत किट वितरित की। किट में थर्मोस्टील पानी की बोतल, रूह अफजा, कैप, चश्मे, रेनकोट और शोल्डर लाइट शामिल थे। उन्होंने कर्मियों को हिदायत दी कि गर्मी में समय–समय पर पानी पीते रहें, अपचकारी भोजन से बचें और किसी भी प्रकार की तबीयत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।गर्मी के साथ–साथ आगामी बरसात को देखते हुए पुलिसकर्मियों को रेनकोट भी दिए गए, ताकि वे बारिश में भी ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रख सकें। साथ ही शोल्डर लाइट से रात के समय ड्यूटी के दौरान उनकी सुरक्षा और दृश्यता सुनिश्चित की गई है।इसके बाद एसएसपी महोदय ने आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए दोपहिया चालकों को हेलमेट वितरित किए और चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे स्वयं की और अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें तथा दूसरों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अतुल कुमार चौबे, क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव, यातायात उपनिरीक्षक इन्द्रजीत सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

















