बबेरू/ बांदा -स्टाक होल्डिंग द्वारा स्टाम्प वेडर्स की समस्या की अनदेखी को लेकर नौ सूत्रीय ज्ञापन सब रजिस्ट्रार के माध्यम से विभाग के मंत्री को भेज कर शीघ्र समस्या का समाधान किये जाने की मांग किया है।
ऑल यू० पी स्टाम्प वेडर्स एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मन्त्री वरूण कुमार साहू एव जिलाध्यक्ष विश्वनाथ के नेतृत्व 9 सूत्रीय ज्ञापन सब रजिस्ट्रार बबेरू अरुण कुमार निगम के माध्यम से स्टाम्प मन्त्री को ज्ञापन भेज कर बताया स्टाक होल्डिंग द्वारा जारी कलर स्टेशनरी 50% शेष रहने पर ही दोबारा रिक्वेस्ट सिस्टम मे आन लाइन किया जा सके, रेफ्टिफिकेशन व एरर का समय अधिकतम 15 मिनट किया जाए एवं एरर रिप्रिंट करने का अधिकार ए सीसी को दिया जाये पूरे उत्तर प्रदेश मे कही से भी हेल्प डेक्स से100 से अधिक का ई स्टाम्प बिक्री बंद किया जाये उत्तर प्रदेश के स्टाक होल्डिंग के समस्त हेल्प डेस्क नोडल शाखा प्रबन्धक स्टांप वेंडर्स के फोन उठाएं और उनकी समस्या का निदान करे स्टांप वेंडर्स को किसी भी प्रकार का स्टाक होल्डिंग का प्रोडक्ट बेचने या खरीदने के लिय दबाव न बनाए जाये इन्ही सभी मांगो को शीघ्र पूरा किये जाने की मांग किया है ज्ञापन के दौरान धनराज सिंह देवेन्द्र सिंह हिमांशु तिवारी अनुभव गुप्ता मुकेश शिवहरे योगेश कुमार रवि कान्त चौरसिया वीरेन्द्र अवधेश मुकेश चन्द्र राज किशोर सहित स्टाम्प वेडर्स मौजूद रहे

















