Search
Close this search box.

भीलवाड़ा: धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भगदड़,

भीलवाड़ा जिले में एक बड़ी घटना घटी है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में भगदड़ मच गई. भगदड़ में महिलाओं और बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि गुुरुवार को बागेश्वर बाबा की कथा में भगदड़ जैसे हालत तब बन गए, जब लोगों के पास VIP पास होने के बाद भी उन्हें एंट्री नहीं दी गई. इस दौरान VIP गेट पर सुरक्षाकर्मियों से उनकी कहासुनी हो गई. इसी के बाद भगदड़ जैसे हालत बन गए. भगदड़ में महिलाएं और बच्चे समेत छह लोग चोटिल हो गए.कथा के संरक्षक बनवारी शरण महाराज ने आयोजकों पर मनमानी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि VIP पास के नाम पर कमेटी ने मनमानी की. बताया जा रहा है कि कठिया बाबा आश्रम के सानिध्य में इस कथा का आयोजन किया जा रहा था. आरोप है कि आश्रम के बाबा को ही कमेटी ने दरकिनार कर दिया और उनकी एक नहीं सुनी. कठिया बाबा महंत बनवारीशरण महराज ने आयोजन समिति के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन पर भी हठधर्मिता का आरोप लगाया.वहीं भगदड़ में घायल हुई चंद्रकला सोमानी नाम की महिला ने बताया कि उसके पास VIP पास था. वह बाबा बागेश्वर की कथा में शामिल होने के लिए VIP गेट पर पहुंची थी, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया गया. काफी लोग VIP गेट पर मौजूद थे, जिन्हें एंट्री नहीं दी गई. इसी वजह से वहां पर भगदड़ जैसे हालात हो गए और अफरा-तफरी मच गई.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts