मुजफ्फरनगर की तहसील सदर में राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य सपना कश्यप का आगमन हुआ। उनके स्वागत में उप जिलाधिकारी सदर, डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार द्वारा उन्हें लाइव प्लांट भेंट कर अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात सभागार में महिलाओं से संबंधित प्रकरणों की जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें कुल 25 प्रार्थना पत्र/शिकायती पत्र प्रस्तुत किए गए। सभी प्रकरणों पर समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पूर्व में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा भी की गई।समीक्षा बैठक में उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा, डिप्टी कलेक्टर अपूर्वा यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ आभा आत्रेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिव्या, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शक्ति सरन श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, तहसीलदार राधेश्याम गौड, नायब तहसीलदार, सहायक जिला सूचना अधिकारी नरसिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विद्यांचल शुक्ल, डिप्टी जेलर दीपक सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नई मंडी रुपाली रॉय चौधरी, महिला थाना प्रभारी संगीता चौधरी, बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ राजीव कुमार, उपनिरीक्षक सुश्री ज्योति, वन स्टॉप सेंटर से पूजा नरूला, संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी, समाज कल्याण विभाग की सुपरवाइजर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।सपना कश्यप ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं के लिए संचालित लाभकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ महिला लाभार्थियों तक पहुंचे। जनसुनवाई के उपरांत उन्होंने महिला थाने का निरीक्षण किया, जहां तैनात पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया, अभिलेखों की जांच की और विभिन्न प्रकरणों की जानकारी ली। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय से सचिन कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, नितिन आदि ने भी प्रतिभाग किया।

















