सिरोही में स्थित राजपरिवार के निवास स्थान केसरविलास में गूंगी माताजी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजपरिवार के सदस्य युवराज इन्द्रेश्वसिंह, युवराणी आदिति कुमारी और उनकी सुपुत्रियाँ भंवर बाईसा गौरी कुमारी व सारनेश्वर कुमारी उपस्थित रहीं।
इस कार्यक्रम में युवराणी आदिति कुमारी ने सिरोही में तलवार प्रशिक्षण देने वाली महिलाओं को आमंत्रित किया और उनसे सिरोही की वर्तमान सामाजिक स्थिति और महिलाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाते हुए आमंत्रित महिलाओं एवं उपस्थित बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए सिरोही की प्रसिद्ध तलवार भेंट की।
इस आयोजन में पिंकी राजपुरोहित, कल्पना राणावत, इंद्रा खत्री और लता रावल के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनमें आत्मरक्षा की भावना को जागृत करना रहा।