बांदा। आबकारी टीम ने पीओएस मशीन से शत-प्रतिशत बिक्री सुनिश्चित करने के दिए सख्त निर्देश,अनियमितता पर होगी कठोर कार्रवाई मध्यप्रदेश सीमा से सटे ढाबों पर औचक निरीक्षण, संदिग्ध स्थानों पर दबिश से मचा हड़कंप।
बड़ोखर बुजुर्ग। जिलाधिकारी के आदेशानुसार एवं उप जिलाधिकारी नरैनी,बाँदा के निर्देशानुसार उप आबकारी आयुक्त चित्रकूट धाम, बाँदा तथा जिला आबकारी अधिकारी बाँदा के मार्गदर्शन में आबकारी नरैनी द्वारा थाना कालिंजर, गिरवां व नरैनी क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया अभियान के दौरान देशी एवं अंग्रेजी शराब की दुकानों,बीयर शॉप तथा अन्य आबकारी अनुज्ञापनों की गहन जांच की गई।टीम ने स्टॉक रजिस्टर,पीओएस मशीन,बिक्री दर सूची एवं अनुज्ञापनों की वैधता की बारीकी से जांच की और किसी भी प्रकार की अनियमितता न करने के सख्त निर्देश दिए। जांच के दौरान अनुज्ञापियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि शराब की बिक्री केवल निर्धारित मूल्य पर ही की जाए तथा शत-प्रतिशत बिक्री पीओएस मशीन के माध्यम से सुनिश्चित की जाए।दुकानों को निर्धारित समय पर खोलने एवं बंद करने का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए।अधिकारियों ने कहा कि नियमों के उल्लंघन की स्थिति में अनुज्ञापन निरस्तीकरण सहित कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभियान के तहत मध्यप्रदेश राज्य से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित ढाबों का भी औचक निरीक्षण किया गया।यहां अवैध मदिरा बिक्री,तस्करी एवं बाहरी राज्य की शराब की संभावित सप्लाई को लेकर सघन जांच की गई।साथ ही संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर अवैध मदिरा के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई।आबकारी टीम ने ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्रों में जनमानस को अवैध मदिरा के सेवन से होने वाले सामाजिक,आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक भी किया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।आबकारी विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध मदिरा कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
















