पूर्णागिरि से लौट रही बस पर किया था पथराव

पूरनपुर। मा पूर्णागिरि के दर्शन कर लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी को लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर गांव नरायनपुर ताल्लुके पूरनपुर निवासी श्रीकेशन, दिलावरपुर निवासी सुनील और गांव नरायनपुर निवासी लालाराम ने पथराव किया था।घुंघचाई पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर चालान किया है।

घटना मंगलवार शाम की है। लखीमपुर जिले के मोहम्मदी के श्रद्धालु मां पूर्णागिरि के दर्शन कर बस से घर लौट रहे थे। घुंघचाई थाना क्षेत्र में गांव लुकटिहाई के समीप तीन युवकों ने बस पर पथराव कर दिया। इससे बस का अगला शीशा टूट गया। शीशे का कांच लगने से बस चालक घायल हो गया। घुंघचाई पुलिस ने बस चालक की ओर से भी रिपोर्ट दर्ज

सीओ आलोक सिंह ने बताया कि बस पर पथराव गांव नरायनपुर ताल्लुके घुंघचाई निवासी श्रीकेशन ने अपने साथी गांव दिलावरपुर निवासी सुनील, गांव नरायनपुर निवासी लालाराम के साथ मिलकर किया था। बताया कि घुंघचाई पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts