Search
Close this search box.

अजनबी जानवर ने घर मे घुसकर सो रही दो बच्चियों को किया घायल

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

शाहपुर। गांव सोरम में शनिवार की सुबह सवेरे एक अजनबी जानवर ने घर की दूसरी मंजिल पर सो रही दो बच्चियों पर हमला कर घायल कर दिया। बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुन घर के पालतू कुत्ते ने बच्चियों को बचाने के लिए अजनबी जानवर से मुकाबला किया तथा उसे मुँह में दबोच कर जमीन पर पटक पटक कर मार गिराया।

अजनबी द्वारा सो रही बच्चियों पर हमला करने से परिजन दहशत में आ गए तथा पालतू कुत्ते द्वारा जान बचाने को भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे है। घायल बच्चियों को गांव के चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराने के बाद सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया। फिलहाल दोनो बच्चियां सुरक्षित है। शनिवार की सुबह गांव सोरम निवासी कपिल पुत्र राजेन्द्र सिंह की दो बच्चियां 13 वर्षीय धानी व 2 वर्षीय पीहू घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सोयी हुई थी तथा घर के लोग नीचे काम मे लगे हुए थे,कि ऊपर की तरफ से आये एक अजनबी जानवर ने सो रही बच्चियों पर हमला कर दिया। हमले में दोनों बच्चियां घायल हो गई। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के पालतू कुत्ते ने सुनी तो वह भागकर ऊपर गया तथा बच्चियों पर हमला कर रहे अजनबी जानवर से डटकर मुकाबला किया तथा हमला कर रहे अजनबी जानवर को मुंह मे दबोच कर जमीन पर पटक पटक कर मार दिया। पालतू कुत्ते द्वारा बच्चियों की जान बचाने को ग्रामीण व परिजन भगवान का लाख लाख शुक्रिया अदा कर रहे है। घायल दोनो बच्चियों को गांव में प्राथमिक उपचार कराने के बाद सीएचसी ले जाया गया जंहा पर उन्हें उपचार दिया गया। फिलहाल दोनो बच्चियां सुरक्षित है। ग्रामीण अजनबी जानवर को बिज्जू बता रहे है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts