Search
Close this search box.

15 अगस्त को दर्शकों को डराने आ रही है ‘स्त्री-2’, अक्षय-जॉन की फिल्मों से होगा क्लैश

ओ स्त्री कल आना… अब ये कल का इंतजार खत्म होने वाला है. स्त्री एक बार फिर लोगों को डराने के लिए आ रही है. स्त्री 2 की रिलीज डेट सामने आ गई है. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी.

मेकर्स ने एक वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंस कर दी है. साथ ही फिल्म का टीजर भी आज रिलीज कर दिया गया है. स्त्री 2 का टीजर देखने के लिए पहले आपको मुंज्या देखनी पड़ेगी. अब स्त्री 2 का क्लैश अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म के साथ होगा.

मेकर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इस स्वतंत्रता दिवस आ रही है स्त्री फिर से. स्त्री 2, 15 अगस्त को रिलीज होगी. स्त्री 2 की टीजर आज से सिनेमाघरों में मुंज्या के साथ देख सकते हैं.अक्षय-जॉन से होगा क्लैश

15 अगस्त को 1-2 नहीं बल्कि अब तीन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. स्त्री 2 के अलावा अक्षय कुमार क मल्टीस्टारर खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा भी इसी दिन रिलीज होगी. तीनों ही फिल्में अलग जॉनर की हैं जिसकी वजह से इसकी भिड़ंत देखने में भी मजा आएगा. देखना होगा तीनों में से कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगा. पहले अजय देवगन की सिंघम अगेन और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 भी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है.

स्त्री 2 की बात करें तो इसमें वरुण धवन और तमन्ना भाटिया का स्पेशल अपीयरेंस भी होने वाला है. यानी श्रद्धा और राजकुमार राव के साथ वरुण और तमन्ना भी फैंस को मूवी में नजर आने वाली हैं. इनके अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म को दिनेश विजन ने ही डायरेक्ट किया है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts