मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन, माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-7 के आदेशानुसार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग पर अंकुश लगाने तथा परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के उद्देश्य से जिला स्तर पर निरीक्षण व पर्यवेक्षण की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जानकारी दी कि जनपद मुजफ्फरनगर में श्री मनोज कुमार आर्य, उप प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मेरठ को पर्यवेक्षक नामित किया गया है।पर्यवेक्षक श्री मनोज कुमार आर्य ने 20 फरवरी 2025 को जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसमें श्री सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, मीरापुर, डीएवी इंटर कॉलेज, जानसठ, मॉडर्न इंटर कॉलेज, रामराज, भारतीय इंटर कॉलेज, नंगले मंदौड, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तथा पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों की समुचित व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं।

पर्यवेक्षक ने परीक्षा केंद्रों पर स्थित स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया और सभी केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। जांच के दौरान यह पाया गया कि सभी सीसीटीवी कैमरे चालू स्थिति में हैं। निरीक्षण के उपरांत पर्यवेक्षक ने जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेश कुमार श्रीवास से परीक्षा की स्थिति पर चर्चा की और नकल की संभावनाओं को रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक व पर्यवेक्षक ने जनपद स्तर पर स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण में यह पाया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम से जुड़े हुए हैं। पर्यवेक्षक को जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल, केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षकों की सूची भी उपलब्ध कराई गई। प्रशासन की ओर से परीक्षा की शुचिता एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।