मुज़फ्फ़रनगर नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवालों के बीच जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सख्त रुख अपनाया है। वार्ड संख्या 33 में जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य में कथित रूप से घटिया सामग्री के प्रयोग की शिकायत सामने आने के बाद पालिकाध्यक्ष ने तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वयं मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप भी उपस्थित रहे।
मौके पर पहुंचकर पालिकाध्यक्ष ने नाला निर्माण की गुणवत्ता, तकनीकी मानकों और कार्य की प्रगति का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए स्पष्ट किया कि जनहितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में होने वाले सभी विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि वार्ड सभासद सीमा जैन ने इस संबंध में पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी। पत्र में आरोप लगाया गया था कि नाला निर्माण कार्य तकनीकी मानकों के अनुरूप नहीं किया जा रहा है तथा निर्माण विभाग के कुछ अधिकारियों की कथित मिलीभगत के चलते ठेकेदार द्वारा घटिया गुणवत्ता का कार्य कराया जा रहा है। सभासद ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।
इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पालिकाध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी और स्पष्ट शब्दों में कहा कि मानकों से किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में तेजी लाई जाए और उच्च गुणवत्ता की सामग्री का ही उपयोग किया जाए।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पटेलनगर राजवाहा रोड स्थित यह नाला निर्माण कार्य क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके पूरा होने से बरसात के मौसम में स्थानीय नागरिकों को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने निर्माण विभाग के अधिकारियों से पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की है ताकि जांच निष्पक्ष तरीके से की जा सके।
निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष ने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि यदि जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता विकल्प जैन, समाजसेवी अनिल ऐरन, नगरपालिका के एई नैपाल सिंह, जेई कपिल कुमार, ठेकेदार, कर्मचारी और कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

















