राजगढ़-बांदीकुई सड़क मार्ग पर स्थित डीएसपी कार्यालय के समीप प्रस्तावित शराब के ठेके के विरोध में स्थानीय महिलाओं और पुरुषों का धरना सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने धरनास्थल पर मीनावाटी गीतों और भजनों के माध्यम से शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर ठेका खोला जा रहा है, उसके पास ही एक मंदिर, एक गर्ल्स कॉलेज, रिहायशी इलाका और सरकारी नलकूप स्थित है। ऐसे में शराब ठेका खुलने से सामाजिक वातावरण खराब होने की आशंका है। प्रदर्शन में शामिल मंजू, ग्यारसी और लक्ष्मण सिंह ने स्पष्ट किया कि वे किसी भी हालत में मंदिर के पास शराब का ठेका नहीं खुलने देंगे। उन्होंने आशंका जताई कि यदि ठेका यहीं खोला गया तो नशे में धुत लोग वहां उत्पात मचाएंगे और इलाके में अशांति का माहौल बन जाएगा। महिलाओं ने विशेष रूप से चिंता जताई कि कॉलेज जाने वाली छात्राओं को असुविधा और असुरक्षा का सामना करना पड़ सकता है। सभी प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि ठेके को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट किया जाए ताकि क्षेत्र की शांति और सामाजिक व्यवस्था बनी रहे।

















