राजधानी लखनऊ के मदेयगंज में बृहस्पतिवार तड़के एक छात्र ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने की वजह नहीं पता चला सकी। सुसाइड नोट भी नहीं मिला।खदरा के शिवनगर निवासी दिलीप पांडेय सिक्योरिटी गार्ड हैं। रात में पूरा परिवार सो रहा था। उनका 19 वर्षीय बेटा शिवा पांडेय कमरे में अकेले सो रहा था। तड़के करीब साढ़े तीन बजे उसने रिवाल्वर से माथे पर गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो वह बेड पर खून से लथपथ पड़ा मिला,एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि आत्महत्या करने के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है। परिजन भी कुछ जानकारी नहीं दे सके। मोबाइल कब्जे में लिया गया है। अगर परिजन तहरीर देंगे तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी जिस रिवाल्वर से गोली मारी गई है उसको कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।