Search
Close this search box.

अल्मोड़ा में तनाव के चलते छात्रा ने खाया जहर

अल्मोड़ा: में तनाव के चलते छात्रा ने खाया जहर बख निवासी एक छात्रा ने रविवार को तनाव के चलते कीटनाशक का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक छात्रा की हालत सही बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक बख निवासी 20 साल की छात्रा इन दिनों धारानौला में अपनी दीदी के यहां रह रही थी। रविवार सुबह छात्रा ने दुकान से जहर खरीदा और उसे गटक लिया। जैसे ही परिजनों को इस बात का पता चला वह छात्रा को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी में भर्ती कराकर छात्रा का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद से इमरजेंसी से वार्ड में शिफ्ट किया गया। परिजनों के मुताबिक छात्रा एसएसजे परिसर में बीए छठे सेमेस्टर की कक्षा में अध्ययनरत है। उसके माता पिता दोनों का पहले ही देहांत हो गया है और अभी वह अपनी दीदी के साथ ही रहती है। जहर खाने का कारण पढ़ाई व अन्य कारणों के कारण हुआ तनाव बताया जा रहा है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक अब छात्रा की हालत खतरे से बाहर है। उसे वार्ड में भर्ती कराया गया है।

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts