एमएसयू के कुलपति से छात्रसंघ नेता अमन जैन के साथ मिला छात्र – प्रतिनिधिमंडल 

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। कुलपति को छात्रों की विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत : छात्रसंघ नेता अमन जैन,आज छात्रसंघ संयुक्त सचिव अमन जैन के नेतृत्व में एक छात्र प्रतिनिधि मंडल ने विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मां शाकुंभरी देवी विश्व विद्यालय के कुलपति से मिला। और उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ संयुक्त सचिव अमन जैन ने बताया कि आज एक छात्र प्रतिनिधि मंडल ने मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर छात्रों की विभिन्न समस्याओं के बारे में कुलपति महोदय को अवगत कराया,छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि आगामी प्रवेश प्रक्रिया की नियमावली में संशोधन करते हुए मुख्य मेरिट से बचे प्रवेशों के लिए वेटिंग लिस्ट की व्यवस्था को खत्म कर सभी प्रवेश ओपन मेरिट से कराये जाने , चुनौती मूल्यांकन की प्रक्रिया 10 से 15 दिन में पूर्ण कराए जाने , मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियो की बैक परीक्षाओं के साथ आंतरिक परीक्षाओं का अनिवार्य किए जाने एवं अधिकतम अंकों के समायोजन किए जाने, स्किल विषयों में पूर्व के प्राप्त अंक दिखाकर अनुत्तीर्ण विद्यार्थियो का परीक्षा परिणाम संशोधन के बाद पुनः जारी कराए जाने तथा बहुविकल्पीय आधारित परीक्षा में ओएमआर शीट के साथ स्टूडेंट कॉपी दिए जाने आदि मांगों को उनके समक्ष मांग पत्र के माध्यम से रखा। छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि कुलपति महोदय ने सभी मांगों पर छात्र हित में विचार करते हुए शीघ्र अति शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से कपिल, कृष्णा, माहेनूर, कार्तिकेय, विशु मौजूद रहे !

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts