भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। आज छात्रसंघ संयुक्त सचिव अमन जैन के नेतृत्व में एक छात्र प्रतिनिधि मंडल ने मां शाकुंभरी देवी विश्व विद्यालय सहारनपुर के कुलसचिव से मिलकर छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।छात्रसंघ संयुक्त सचिव अमन जैन ने बताया कि चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए एक छात्र प्रतिनिधिमंडल कुलसचिव से मिला। उन्होंने बताया कि कुलसचिव को सभी पाठयक्रमों की अंकतालिकाओं का वितरण ना होने, प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म में अधिक लिए गए परीक्षा शुल्क वापिस कराने, सभी पाठयक्रमों का परीक्षाफल समय से जारी कर सत्र को सुचारू रूप से निश्चित समय पर पूर्ण कराने, नैप पद्धति में संचालित पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के कार्यक्रम को कम समय में कराते कक्षाएं संचालित कराए जाने, नई प्रवेश प्रक्रिया में 4 साल से अधिक का गैप वाले छात्रों के अंकों की अधिकतम कटौती 8% से अधिक ना किए जाने के नियम को लागू करने, चुनौती मूल्यांकन प्रक्रिया समय से पूर्ण कराने और बीएड के परीक्षा फॉर्म शुल्क को पैतृक विश्वविद्यालय की भांति लिए जाने आदि छात्रों की समस्याओं से अवगत कराते हुए छात्रहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव वीरेंद्र कुमार मौर्य ने छात्र हित से जुडी सभी मांगों पर विचार करते हुए शीघ्र अति समाधान कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर छात्र प्रतिनिधिमंडल में कपिल कुमार, कृष्ण सैनी,विशु रहें।