पैलानी /बांदा। थाना चिल्ला अन्तर्गत पपरेंदा गांव में शाम छह बजे नौ वर्षीय कक्षा चार के छात्र राहुल उर्फ मोहित पुत्र फूलचंद निवासी ओरहा थाना अतर्रा जो अपने जीजा सोनू के यहां अपनी मां संगीता व पिता फूलचंद के साथ आज पपरेंदा दोपहर एक बजे आये हुए थे,घर से तीन सौ मीटर दूर राहुल उर्फ मोहित आम के पेंड़ के नीचे खेल रहा था तथा अज्ञात व्यक्ति आम के पेंड़ पर चढ्कर लकड़ी काट रहा था तभी अचानक सिर पर आम की लकड़ी गिर जाने से दब गया रोने की आवाज सुनकर पास में ही शौच कर रही मां संगीता व बहन रेखा ने आवाज सुनकर दौड़ते हुए आम की लकड़ी हटाकर निजी वाहन से जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जीजा सोनू ने बताया कि दिवंगत राहुल उर्फ मोहित दो भाई व तीन बहनों में सबसे छोटा था। तथा ओरहा के मौजा नगवारा,धोविन पुरवा में स्थित प्राथमिक विद्यालय का कक्षा चार का छात्र था घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी पपरेंदा रामू सिंह यादव व कांस्टेबल पीयूष ने घर जाकर घटना की जानकारी ली। चौकी प्रभारी रामू सिंह यादव ने कहा कि अभी तहरीर नहीं मिली है, लकड़ी से दबकर छात्र राहुल उर्फ मोहित की मौत हुई है।

















