बांदा। गड़रिया गांव में उस वक्त मातम छा गया जब बीती रात एक 13 वर्षीय छात्र की सांप के डसने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान कालका प्रसाद पुत्र चुन्नू निषाद के रूप में हुई है, जो कक्षा छह का छात्र था और प्राथमिक विद्यालय गड़रिया में पढ़ता था। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 10 बजे कालका अपने घर पर अकेले कमरे में चारपाई पर सो रहा था। उसी दौरान उसे अचानक सांप ने दाहिनी आंख की पलक पर डस लिया। घटना के वक्त माता-पिता पास के ही कमरे में अपनी निजी किराने की दुकान चला रहे थे। कुछ देर बाद जब मां रामरती कमरे में पहुंची तो बेटे ने बताया कि उसकी आंख में किसी ने काट लिया है। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसने उल्टी करना शुरू कर दी।परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जसपुरा लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उसे जिला अस्पताल बांदा के लिए रेफर कर दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही कालका की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि कालका पांच भाइयों में सबसे बड़ा था और बहन नहीं थी। उस वक्त घर पर छोटे भाई खेल रहे थे या सो रहे थे। कालका के पिता चुन्नू निषाद घर पर ही किराना दुकान चलाते हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस टीम और उपनिरीक्षक प्रवेश के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अंकित वर्मा ने हल्का लेखपाल नीरज को तत्काल मौके पर भेजा। गांव में घटना को लेकर शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांववाले भी इस दर्दनाक हादसे से बेहद आहत हैं।

















