अधिक लिए शुल्क वापसी के लिए छात्रसंघ नेता अमन जैन ने दिया ज्ञापन

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन के नेतृत्व में छात्र – माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम,कॉलेज प्राचार्या डॉ गरिमा जैन को ज्ञापन दिया। छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन ने बताया कि स्नातक नैप पद्धति में संचालित पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म खुलने के समय अधिक शुल्क लिया गया था जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा शुल्क में कमी कर दी गयी थी तथा साथ ही अधिकांश विद्यार्थियों को बैक परीक्षा फॉर्म भरने के बाद परीक्षा समिति के निर्णय पर 10 अंक बढ़ाते हुए पास कर दिया गया था जिससे वें विद्यार्थी बिना बैक परीक्षा दिए पास हो गए थे लेकिन उनका भी बैक परीक्षा फॉर्म में लिया गया शुल्क वापिस नही किया गया। छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया इस संबंध में विश्व विद्यालय को पहले भी लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया था जिस पर विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा आश्वासन मिला था कि फरवरी माह के पहले सप्ताह में लिया गया अधिकतम शुल्क विद्यार्थियो के सीधे खाते में भेज दिया जाएगा लेकिन अभी तक कोई भी शुल्क वापिस नहीं हुआ छात्रसंघ नेता अमन जैन ने मांग करते हुए कहा कि परीक्षा फॉर्म भरने में लिया गया अतिरिक्त शुल्क आगामी 7 दिवस के अंदर विद्यार्थियों के सीधे बैंक खाते में भेजा जाएं अन्यथा छात्रसंघ पदाधिकारी छात्रहित में धरने प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।जिस पर कॉलेज प्राचार्या डॉ गरिमा जैन ने छात्रों को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कृष्णा सैनी, प्रशांत, अरुण, अमित, आर्यन कुमार, आयुषी, सुहानी एवं अन्य छात्र – छात्राएं मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts