अलवर जिले के परशुराम सर्किल के समीप स्थित सरकारी प्रताप स्कूल में नाले का गंदा पानी आ जाने से स्कूल परिसर में गंदगी और पानी जमा हो गया है। इसके कारण छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टाफ को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जमा हुआ पानी बदबू और मच्छरों का कारण बन रहा है,
जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्कूल की प्रिंसिपल, नीलम चौधरी ने बताया कि अखेपुरा और लादिया मोहल्लों का पानी नाले के माध्यम से स्कूल परिसर में आ रहा है। बारिश के दिनों में, स्कूल के पीछे पहाड़ों का पानी भी कमरों की खिड़कियों से अंदर घुस जाता है, जिससे और भी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कई बार जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि स्कूल परिसर को समतल कर गंदे पानी की समस्या का समाधान किया जाए।